Share this News..
कोरबा । बीती शाम 5 बजे से गेवरा निवासी व्यवसाई अशोक जायसवाल कोरबा के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे । परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद होने पर उन्हे चिंता सताने लगी । इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई । सोशल मीडिया में भी उनकी तस्वीर वायरल हुई ।
फिलहाल अशोक जायसवाल की सकुशल घर वापसी हो गई है । किन कारणों से वे घर से निकले थे इस बात का पता नहीं चल सका है ।
