प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने वाले न्यूज़ पोर्टल और अखबारों को किया गया चिन्हित,,,मीडिया सर्टिफिकेशन और मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में लिया जाएगा निर्णय,,,

Share this News..

कोरबा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस और दिए गए निर्देशों के उल्लंघन करने वालों पर नज़र रखने और आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुशंसा करने वाली जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन और मीडिया अनुवीक्षण कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 7 नवम्बर को आयोजित की गई है। इस बैठक में पैडन्यूज़ को लेकर निर्णय लेने के साथ सम्बन्धितों को नोटिस जारी करने और जवाब के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित इस समिति के समक्ष मीडिया अनुवीक्षण अंतर्गत प्रिंट, सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पैडन्यूज़ के प्रस्तुत प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही के लिए रखा जाएगा।

टीम द्वारा 24 घंटे की जा रही निगरानी और उनके द्वारा बनाये गए प्रकरणों का आधार पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी। टीम द्वारा प्रिंट और वेबपोर्टल न्यूज़ सहित अन्य माध्यमों में खास प्रत्याशियों को लेकर बनाये जा रहे विशेष माहौल को लेकर प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं।

समाचारों के माध्यम से एक ही प्रकार की भाषा शैली, अपार जन समर्थन मिलने और विशेष बखान करते हुए चुनाव में उम्मीदवार के पक्ष में बनाये जा रहे माहौल के आधार पर प्रकरण तैयार किए गए हैं। समिति के समक्ष रखे जाने वाले इन प्रकरणों पर निर्णय लेने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही हेतु रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा सहमति से अपने पक्ष में समाचार जारी कराने व पैडन्यूज़ होने पर संबंधित उम्मीदवार के निर्वाचन खर्च में निर्धारित दर के आधार पर राशि जोड़ी जाएगी। उनके असहमति पर आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि जिले में टीम द्वारा पैडन्यूज़ पर कड़ी नजर रखी जा रही है। समाचारों के जरिए बनाये जा रहे किसी प्रत्याशी के मामलों को चिन्हित कर रखा जा रहा है। जिले में आए ऑब्जर्वर द्वारा भी पैडन्यूज़ को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *