Share this News..

कोरबा। इतवारी से चलकर बिलासपुर में टर्मिनेट होने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस अब कोरबा रेलवे स्टेशन तक चलेगी। यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह बदलाव किया है। विस्तार के साथ ही इस ट्रेन का और अन्य ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। शिवनाथ एक्सप्रेस का बिलासपुर पहुंचने का समय सुबह सात बजे के लगभग है।अभी तक यह व्यवस्था थी कि यह ट्रेन बिलासपुर में पहुंचने के बाद टर्मिनेट हो जाती थी। इसके दोपहर दो बजे के करीब इस ट्रेन की रैक से बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर ट्रेन चलाई जाती थी। वापसी में कोरबा से यह ट्रेन शिवनाथ एक्सप्रेस बनकर रवाना होती थी। यात्रियों की मांग थी कि शिवनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर में टर्मिनेट न किया जाए, बल्कि सीधे कोरबा तक चलाई जाए। रेलवे ने उनकी मांग स्वीकार ली है।कोरबा, नैला, अकलतरा समेत अन्य स्टेशन के यात्रियों को अब दिक्कत नहीं होगी। इस ट्रेन का कोरबा तक विस्तार करने के साथ ही रेलवे ने 12855/12856 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय-सारिणी में अंशिक परिवर्तन किया गया है। विस्तार व समय में बदलाव की सुविधा 29 सितंबर से लागू होगी।बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरसिटी एक्सप्रेस अब बिलासपुर से 15:20 बजे छूटकर 16:03 बजे भाटापारा, 16:26 बजे तिल्दा, 17:05 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 14:15 बजे पहुंचेगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन से सात बजे छूटेगी।इसी तरह शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सुबह 7:05 बजे पहुंचने के बाद 7:15 बजे रवाना होकर 7:40 बजे अकलतरा, 7:55 बजे नैला, 8:10 बजे चांपा और 8:55 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहां से रवाना होने के समय पहले की तरह रहेगा। 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर झारसुगुडा रेलवे स्टेशन से सात बजे रवाना होगी और 17:10 बजे रायपुर, 17:24 बजे सरस्वती नगर और 21:20 बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रायपुर स्टेशन से 20:40 बजे रवाना होगी। वापसी में भी दुर्ग से इस ट्रेन का परिचालन समय बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *