Share this News..
कोरबा । कोरबा जिले में करवा चौथ के दिन एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह खुद आत्महत्या कर रही है और उसके पति को परेशान ना किया जाए ।

पूरा मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ापार बस्ती का है जहां दीपका निवासी अंजलि रात्रे नमक 23 वर्षीय महिला ने डेढ़ साल पहले ही मुड़ापार निवासी मनोज रात्रे से लव मैरिज की थी । दोनों की दो साल की बच्ची भी है ।

जानकारी के मुताबिक करवा चौथ की दोपहर महिला के साथ ससुर खेत गए हुए थे पति कम पर गया हुआ था । बच्ची घर में खेल रही थी । तभी अंजलि ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । परिजन जब घर लौटे तब अंजलि को फांसी पर लटकते देखकर रोने लगे । अंजलि की मौत के बाद मोहल्ले में मातम छाया हुआ है फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है ।