कोयला खान भविष्य निधि संगठन बिलासपुर के तत्वाधान में पेंशन अदालत एवं त्रिपक्षीय बैठक का किया गया आयोजन ,,,

Share this News..

कोरबा । एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र में कोयला खान भविष्य निधि संगठन बिलासपुर के तत्वाधान में 16 अक्टूबर को पेंशन अदालत एवं त्रिपक्षीय बैठक का जे.आर.सी. क्लब, एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र में कोयला खान भविष्य निधि संगठन, बिलासपुर के तत्वाधान में , आर. के. सिन्हा, क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि, बिलासपुर एवं श्री आर. एस. राव मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/पी-एफ पेंशन ), एस ई सी एल, मुख्यालय के आतिथ्य में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया । जिसमें श्री एस के पी शिंदे क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कोरबा क्षेत्र एव समस्त इकाई कार्मिक प्रबंधक एवं संबंधित स्टॉफ एवं काफी संख्या में पेंशनभोगी अधिकारी, कर्मचारी तथा विधवा पेंशन से संबंधित व्यक्तियों के शिकायत एवं समस्याओं की सुनवाई की गई एवं उनके समस्या के निराकरण की कार्यवाही अतिशीघ्र किए जाने का आश्वासन दिया गया । इसके पश्चात तत्पश्चात महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के सभागार में एस ई सी एल, कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र दीपक पण्ड्या की उपस्थिति में कोरबा प्रबंधन, क्षेत्रीय संयुक्त समन्वय समिति कोरबा क्षेत्र एवं कोयला खान भविष्य निधि, बिलासपुर के साथ त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में संयुक्त समन्वय समिति कोरबा क्षेत्र के सम्माननीय सदस्यों के द्वारा क्षेत्र के लंबित पी एफ पेंशन, विधवा पेंशन, ठेका मजदूरों के पी एफ एवं पेंशन भुगतान से संबंधित समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि, बिलासपुर द्वारा संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश दिया गया । समस्त कार्यक्रम श्री दीपक पण्ड्या, महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के कुशल निर्देशन एवं एस के पी शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के सहयोग से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन के. पी. सिंह, वरि. प्रबंधक(कार्मिक) के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *