Share this News..
कोरबा । कोरबा जिले में अपराधी चाहे जितने भी शातिर हों लेकिन पुलिस की पकड़ से ज्यादा दिनों तक बच नही सकते। ताजा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है जहां से 3 दिसंबर की रात एक ट्रेलर चोरी हो गया । सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
चोरी गए ट्रेलर के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी कोरबा का रहने वाला है । उसके साथ पांच अन्य लोग शामिल हैं । इनके द्वारा कोरबा से ट्रक चोरी करके रायपुर ले जाकर काट कर बेच दिया जाता था। पूछताछ में पता चला कि कोरबा के विभिन्न थाना क्षेत्र से चार ट्रक की चोरी की गई है । इनके द्वारा ज्यादातर पुराने और खराब गाड़ियों की चोरी की जाती थी। मुख्य आरोपी के पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया की मुख्य आरोपी भोलेश पेशेवर अपराधी है । अन्य जिलों में भी ट्रक की चोरी का पता किया जा रहा है। और इस गैंग में रायपुर के दो कबाड़ी भी शामिल है जिन्हें पकड़ लिया गया है । इस पूरे मामले को सुलझाने में साइबर टीम के साथ सीएसईबी चौकी पुलिस का योगदान रहा ।