पुलिस ने नशे के कारोबारियों को दबोचा, भारी मात्रा में MDMA, कोकिन और 1 ऑडी कार जब्त…एक महिला सप्लायर भी गिरफ्तार,,,

Share this News..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने “निजात” अभियान के तहत ड्रग सप्लाई चेन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एम.डी.एम.ए. और कोकिन के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) एवं खम्हारडीह थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहले धोतरे मैरिज पैलेस के एक रूम में छापा मारकर कुसुम हिंदुजा और चिराग शर्मा को दबोचा। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शैमराक होटल में दबिश देकर आयुष अग्रवाल और महेश सिंग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ खम्हारडीह थाने में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 छोटे जिप पैकेट्स में 2100 मिलीग्राम MDMA एवं 6600 मिलीग्राम कोकीन बरामद किया है। इनकी कीमत बाजार में 45 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा मौके से इलेक्ट्रानिक तराजू और मोबाइल फोन ऑडी कार (AUDI CAR) भी जब्त की गई है, जो दिल्ली पासिंग है।एएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि, आरोपी चिराग और महिला आरोपी ड्रग पैडलिंग करते थे। वहीं महेश सिंग दिल्ली से रायपुर में एम.डी.एम.ए और कोकिन का सप्लाई करता था।वेब सिरीज के नामों पर रखे थे अपने नामसभी आरोपी अपनी पहचान छिपाने के नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज ’’मनी हाईस्ट’’ से प्रभावित होकर सीरीज के किरदारों के नाम पर अपने नाम रखे थे। इस मामले का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल को ’’प्रोफेसर’’ और कुसुम हिंदुजा को लुसीफर के नाम से बुलाया जाता था। वहीं दो अन्य आरोपीयों को और बर्लिन आदि नाम से बुलाया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *