एक ही परिवार की तीन महिलाओं के लापता होने से मचा हड़कंप ,,,पुलिस कर रही पड़ताल ,,,

Share this News..

कोरबा । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मोतीसागर पारा निवासी तारा सारथी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च 2024 को उसकी दो बहुएं नीरा सारथी छोटी बहू और ज्योति सारथी बड़ी बहू अपनी बहन रजनी समेत तीन लोग घर से बाजार जाने के लिए करीबन 9:00 बजे निकले साथ में 2 लाख नगद व 3 लाख कीमती सोना चांदी का आभूषण पहनकर घर से निकली हैं। 6 महीने के एक छोटे बेबी समेत पांच बच्चों को भी घर पर छोड़कर चली गई हैं जो अपनी मां के बिना रो रहे हैं। जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली कोरबा में की गई है। वही ताराबाई सारथी ने अपनी बहुओं से अपील कि है कि छोटे-छोटे बच्चे मां के याद में रो रहे हैं कहींं भी होंगे तो बच्चों के लिए अपने घर लौट आएं। घर में उन्हें कोई कुछ नहीं बोलेगा l वहीं उन तीनों के बारे में जानकारी व पता बताने वाले को 20 हजार रुपए नगद इनाम भी दिया जाएगा l यदि किसी को भी इनके बारे में कोई खबर मिले तो इन नम्बरों पर संपर्क करें 9131151895, 8516804167

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *