Share this News..
कोरबा: सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढीपारा स्थित भैंस खटाल निवासी शुभम साहू की हत्या का मामला पुलिस ने 12घंटे में सुलझा लिया । पुलिस ने खुलासा किया कि अवैध संबंधों के कारण रिक्की यादव और प्रभाकर ने मिलकर उसकी जान ले ली थी। सीएसईबी चौकी में हुए खुलासे के बाद यह बात सामने आई है कि आरोपी प्रभाकर की पत्नी का मृतक शुभम साहू के साथ अवैध संबंध थे।इसी बात को लेकर प्रभाकर शुभम साहू से रंजिश रखता था और उसकी मौत की योजना तैयार कर रहा था। घटना वाले दिन उसने अपने साथी रिक्की यादव के साथ शुभम को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई जिसके तहत मेडिकल से घर लौट रहे शुभम को उन्होंने देखा और अपने साथ नहर के पास ले गए । इस दौरान उन्होंने उसके साथ विवाद किया और बोरा सिलने वाले सूजा से उसके छाती पर एक के बाद एक 50 से अधिक वार किया इससे भी उनका मन नहीं भरा तो हथौड़े से उसका सिर कुचल दिया जिससे शुभम मौके पर ही ढेर हो गया।इसके बाद आरोपियों ने शुभम के फोन से उसके जीजा को फोन किया और शुभम के मौत की खबर दी। शुभम के परिजन जब मौके पर पहुंचे तब शुभम खून से लथपथ पड़ा था। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।