पिछले 15 दिनों से लापता एक ही परिवार की महिलाओं को पुलिस ने खोजा रायपुर से,,, मोबाइल लोकेशन के आधार पर की पतासाजी,,,

Share this News..

कोरबा । पिछले दिनों कोरबा से एक ही परिवार से लापता हुई तीन महिलाओं को पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर निकाल रायपुर से ढूंढ निकाला । इनमें एक परिवार की दो बहुएं और बड़ी बहू की बहन शामिल है । पुलिस का दावा है कि पारिवारिक कलह की वजह से महिलाएं घर छोड़कर चली गई थी और पुलिस ने यह भी बताया कि महिलाओं के पास से किसी प्रकार के कोई गहने जेवर नहीं मिले हैं ।मोती सागर पारा निवासी सारथी परिवार से बड़ी बहू मीरा सारथी छोटी बहू ज्योति और बड़ी बहू मीरा की छोटी बहन रजनी पिछले 15 दिनों से घर से लापता थी । परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में कराई थी और उन्होंने यह भी बताया था कि यह अपने साथ बहुत सारे नगदी रकम और जेवर भी लेकर गई है । और साथ ही बच्चों को भी घर पर छोड़ कर गई है सारथी परिवार ने उनके बारे में सूचना देने पर ₹20000 इनाम की भी घोषणा की थी और परिजनों ने बताया था कि घर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है ।एक्शन में आई पुलिस ने इन महिलाओं की पतासाजी करते हुए उनके मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर इन्हें रायपुर से ढूंढ निकाला । पुलिस का कहना है कि पूछताछ में उनके पास किसी भी प्रकार के कोई जेवर या पैसे होने की बात की पुष्टि नहीं हुई है बाकी पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *