वर्तमान एसईसीआर महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर का रेल संघर्ष समिति द्वारा पुष्पाहार से किया गया स्वागत ,,,

Share this News..

कोरबा । 15 जनवरी 2024 दिन बुधवार को वर्तमान एसईसीआर महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर का रेल संघर्ष समिति द्वारा पुष्पाहार से स्वागत किया गया रेल संघर्ष समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल,अंकित सावलानी,आशीष गुप्ता,रफीक पारीक एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे रेल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम महाप्रबंधक जी को धन्यवाद उन्होंने बहुमूल्य समय दिया और कोरबा रेल समस्याओं को जाना उपस्थित सदस्यों ने बताया कि सेकंड एंट्री को पुनः व्यवस्थित रूप से शुरू किया जाए जिसमें पार्किंग,रेल टिकट व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो वही रेल विस्तार को लेकर सदस्यों द्वारा बोहोत जोड़ दिया गया है सदस्यों ने बताया कि बिलासपुर से कोरबा व रायपुर से कोरबा के मध्य 10-11 घंटों तक कोई सीधी यात्री गाड़ी नहीं है ऐसे में कोरबा का विकास थम गया है साथ ही लंबे समय से कोरबा को कोई नई यात्री गाड़ी नहीं मिल पाई है आख़िरी यात्री गाड़ी हसदेव एक्स मिली थी उसके बाद कोई सीधी यात्री गाड़ी नहीं मिली है जिसका नतीजा है कोरबा कोई नए रेल जोन व बड़े शहर से जुड़ नहीं पा रहा है2 अगस्त 2023 से बंद गेवरा रोड रायपुर गेवरा रोड मेमू को पुनः शुरू किया जाए एवम दिसंबर 2023 की समीक्षा बैठक के सभी निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर शुरू किया जाए रेल संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक महोदय से प्रथम प्रवास पर कोरबा की जनता के लिए भेंट की उम्मीद जतायी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *