एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के द्वारा आजादी के अमृत काल का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों के सम्मान में सुभास ब्लाक कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी में घर-घर जाकर अमृत कलश में संग्रहीत किया गया मिट्टी चावल …..

Share this News..

कोरबा । 28 सितम्बर को श्री दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के मार्गदर्शन में एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के द्वारा आजादी के अमृत काल का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में, मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों के सम्मान में सुभास ब्लाक कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी/चावल संग्रहीत किया गया| इस अमृत कलश यात्रा में मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र सिंह, पार्षद, सुभाष ब्लाक रहे एवं एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र से श्री अश्विनी कुमार शुक्ला, प्रबन्धक(कार्मिक), कोरबा क्षेत्र, अमित घोष, भुवनेश्वर कश्यप, श्रीमती मीना राव, श्रीमती संतोषी श्रीवास, श्रीमती चन्द्रावती, आदि एवं कालोनी स्कुल से विभा शुक्ला, अनीता अग्रवाल, गणेशी सोनकर, श्री चंद्राजी आदि गणमान्य नागरिक महिलाये, एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे| इनके अलावा एसईसीएल, के श्रम संघ के प्रतिनिधि, जेसीसी, कल्याण समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे| मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र सिंह का स्वागत श्री अश्विनी के द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया तत्पश्चात श्री सिंह द्वारा पञ्च प्राण प्रतिज्ञा का शपथ दिलाया गया, तदुपरांत श्री शैलेन्द्र सिंह के द्वारा श्री अश्विनी शुक्ला के अमृत कलश में शहीद वीरों के सम्मान में अपने कालोनी की मिटटी प्रदान कर कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया| इस अमृत कलश यात्रा में ढोल नगाड़े के साथ अधिकारी, कर्मचारी, वार्ड के महिलाये एवं बच्चो में भारी उत्साह देखा गया| श्री शुक्ला के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अमृत कलश में मिटटी / चांवल का संग्रहण कर वार्ड, नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर से होते 27 अक्टूबर के पहले शहीदों के सम्मान में नई दिल्ली पहुंचाया जाएगा| विभिन्न राज्यों से आई हुई मिट्टी से कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।श्री शैलेन्द्र सिंह के द्वारा कहा गया कि इस कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के दिल में देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के साथ उन अमर शहीद बलिदानों को याद करना है, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए हँसते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था| अमृत कलश यात्रा के कालोनी में भ्रमण के दौरान कालोनी के रहवासी पुरुष, महिलाएँ, बच्चे एवम बुजुर्गों सभी ने पूरे उत्साह एवम जोश के साथ भाग लिया और देश के शहीदों को नमन करते हुए अमृत कलश में अपने घर आंगन की मिट्टी अर्पित कर सहभागी बने एवम स्वयं को धन्य महसूस किए । सभी ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद एवम नमन किया। उक्त कार्यक्रम का मंच सञ्चालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री भुवनेश्वर कश्यप के द्वारा किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *