बाँकी मोगरा में हत्या से फैली सनसनी

Share this News..

कोरबा । 15 जून की सुबह कोरबा जिले के बांकी मोगरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाँकी मोगरा के 2 नंबर बस्ती एरिया में निवासरत तिरित राम यादव की खून से लथपथ लाश उसके घर की गली में देखी गई। तिरित राम यादव राज मिस्त्री का काम करता था और अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ रहता था।आसपास के लोगों की नज़र जैसे ही लाश पर पड़ी उन्होंने तुरंत बांकी मोगरा पुलिस को सूचना दी।हालांकि हत्या किसने और कब की या हत्या की क्या वजह थी ये पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। विस्तृत जानकारी थोड़ा देर में