ड्यूटी में लापरवाही करने वाले आरक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच,,,पुलिस कर्मी का उगाही का वीडियो हुआ था वायरल,,,पुलिसिंग के नाम पर वसूली करने वाले खाकी के खिलाड़ियों में खलबली,,,

Share this News..

कोरबा । ड्यूटी में लापरवाही करने वाले आरक्षक को एसपी लाइन अटैच कर दिया है। आरक्षक के लाइन हाजिर होते ही आउटर में पुलिसिंग के नाम पर वसूली करने वाले खाकी के खिलाड़ियों में खलबली मच गई है।

मामला तीन दिन पुराना है। फेस बुक में करतला थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल बघेल उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लबेदा नाका के पास वाहनों की आवाजाही के दौरान पुलिस कर्मी का उगाही का एक वीडियो वायरल हुआ था । बताया जा रहा है कि इस वीडियो में सिपाही राहुल बघेल लोगों से चेकिंग बैरियर में गाड़ी पार कराने के एवज में रकम की डिमांड कर था। आरक्षक के करतूत की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया था। आरक्षक के रिश्वत लेने का वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक राहुल बघेल को लाइन अटैच करने आदेश दिया । एसपी के आदेश के बाद बिगड़ैल खाकी के खिलाड़ियों में खलबली मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *