सृष्टि महिला समिति कोरबा ने सघन डेंगू जागरूकता अभियान चलाया,,,

Share this News..

7o अक्टूबर को श्रृष्टि महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए हमारे कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सघन डेंगू जागरुकता अभियान चलाया गया । वर्तमान समय में जिले में डेंगू का केस लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव के लिए घर-घर जागरूकता अभियान चला रहे । इसी तारतम्य में अपने सामाजिक उत्तदायित्व के तहत सृष्टि महिला समिति ने क्षेत्र की बस्तियों तथा गांवों में सघन जागरूकता अभियान चलाया और साथ मे जरूरतमन्द लोगों को कुल 120 नग मछरदानी तथा फ़ूड पैकेट बान्टे गए :1) पोखरीपारा छटघाट बस्ती : 20 नग (क्षेत्रीय मुख्यालय)2) ग्राम धवईपुर : 30 नग (ढेलवाडीह)3) ग्राम डुग्गुपथरा : 20 नग (पाली)4) ग्राम कुदरी : 50 नग (मानिकपुर)इस अवसर पर डा. मोनिका, श्रीमति अनीता गुप्ता तथा श्रीमती मीनू सिंह के द्वारा चार्ट तथा फोटो के माध्यम से डेंगू के लक्षण, बचाव तथा उपचार का संदेश दिया गया, जिसमे निम्नलिखित बातें प्रमुख रहीं :

1. घर के आस-पास साफ पानी जमा नहीं होने दें । सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

2. फुल बाँह का कपड़ा पहनें ।घर के सभी कमरों की सफ़ाई के साथ ही टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी को स्थिर नहीं होने देना ।

3. गमला, फूलदान का पानी एक दिन के अंतराल पर बदलना जरूरी है। लक्षण मिलने पर जैसे तेज बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों तथा जोड़ो में दर्द, शरीर पर लाल चकते, जी मिचलाना और उलटी होने पर फौरन चिकित्सीय परामर्श लें ।

4.पौष्टिक आहार का सेवन करें । अधिक मात्रा में पानी पीएं।

इस कार्यक्रम मे श्रीमती श्वेता पन्ड्या, अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति के मार्गदर्शन में सचिव श्रीमति अनीता गुप्ता के साथ इन सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही : श्रीमति अन्जु गायकवाड, श्रीमती वृंदा थीरुकुमारण, श्रीमती रंजीता बाला धामोदरन, श्रीमती अर्चना शिन्दे, श्रीमति वाणी बोर्रा, श्रीमती मंजरी भार्गव श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती रिंकू चौधरी, श्रीमती प्राची सिंह, श्रीमती सुमन ढाबरिया, श्रीमती रीना राय, श्रीमती मधु मजूमदार, श्रीमती बबीता सोनकर, श्रीमती प्रतिभा कुमार, श्रीमती धीलिमा धुर्वे, श्रीमति सोनिया कैंट, श्रीमती संध्या चौहान, श्रीमती सोनिया खूटे, श्रीमती लिपिका मिस्त्री, श्रीमती रूपा बेहरा, श्रीमती मोनाली, श्रीमती स्मिता सावलकर, श्रीमती दीप्ति प्रधान, श्रीमती बिथिका मंडल, श्रीमती रूपा प्रसाद, श्रीमती अनुसूइया चौहान, श्रीमति नायर सोनी शाहीन, श्रीमती सुजाता गोस्वामी, श्रीमती नम्रता दोसावर, श्रीमती सुभाषिनी महंत, श्रीमती मनभन्जनी प्रधान तथा श्रीमती सरिता सत्यनारायण ने अपनी उपास्थिति दर्ज करवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *