तलवारनुमा हथियार व लोहे का कत्त्ता रखकर लहराते हुए आमरोड में लोगों को भयभीत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,,

Share this News..

कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण के द्वारा जिले के सर्व थाना/चौकी प्रभारीयों को आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध रूप से शराब,जुआ, सट्टा, कबाड़, आदतन बदमाशों पर निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 24.09.2023 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में दौरान पेट्रोलिंग के आमरोड़ दरी रोड कोरबा के पास आरोपी चंदन गोड पिता श्यामलाल गोड उम्र 34 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा , डील्ली उर्फ शिवा बंजारे पिता स्वर्गीय जेठू राम बंजारे उम्र 23 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा तथा रामदास महंत उर्फ बड़कू पिता फुलेश्वर दास महंत उम्र 22 साल निवासी शराब भट्टी के पास राताखार कोरबा के द्वारा दलिया गोदाम रामसागर पारा कोरबा के पास आमरोड में धारदार लोहे का चापरनुमा हथियार रखकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डराया धमकाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपियों के कब्जे से धारदार लोहे का हथियार जब्त कर विधिअनुरूप अलग अलग प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आरोपियों का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध का पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *