Share this News..
रायपुर । राज़धानी में 49 परिसर और बेमेतरा जिले में एक परिसर को आयकर विभाग ने जांच दायरे में लिया है । रायपुर में अनाज कारोबारी पारस जैन के पास से 2 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त किए गए। ऑपरेशन के दौरान सामने आई शेष नकदी, सोना और अन्य अघोषित संपत्तियों की मात्रा निर्धारित करने में आयकर की टीमें जुटी हुई हैं। आयकर विभाग ने पहले दिन ही भारी मात्रा में कंप्यूटर हार्डडिस्क और लूज पेपर जब्त किए। इस छापामार कार्यवाही में 150 सुरक्षा जवानो के साथ पूरे देश के करीब 400 टैक्समैन तलाशी अभियान में शामिल हैं।