Share this News..
कोरबा । कोरबा शहर में तेज रफ़्तार वाहनों का कहर बढ़ता जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाके में भी लोग वाहनों की रफतार पर लगाम नहीं लगाते ऐसे में कोई न कोई इनकी लापरवाही का शिकार हो जाता है । ऐसा ही एक वाकया आज देखने को मिला जिसमें पावर हाउस रोड में सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ़्तार बाइक चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया। ठोकर मारते ही बाइक चालक मौके से फरार हो गया । खून से लथपथ बुजुर्ग को सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने ई रिक्शा के माध्यम से बुजुर्ग को असपताल भिजवाया।