Share this News..
कोरबा। जिले के थाना बांकी मोंगरा की अंतर्गत महज सब स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात लाश मिलने से इलाके में फिर एक बार सनसनी फैल गई । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बाकी मोगरा पुलिस को दी।
मृतक का नाम अश्वनी पाठक उम्र लगभग 40 वर्ष धनवार पारा दर्री का निवासी बताया जा रहा है। मृतक के बगल में एक बैग रखा हुआ है । मृतक पैरो में जूता व ग्रे कलर की जीन्स का पेंट और हल्के गुलाबी कलर की हाफ टी शर्ट पहना हुआ है यह मामला बांकी मोगरा के उसी क्षेत्र का है जंहा कुछ दिन पहले भी एक लाश मिला था जंहा पुत्र द्वारा पिता को खाना बनाने के नाम पर मारने की बात सामने आई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।