Share this News..
अंबिकापुर में शनिवार को दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा को कार सवार युवकों ने किडनैप कर लिया। युवती ने खुद ही परिजनों को कॉल कर अपहरण की जानकारी दी थी। 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। घटना मणिपुर थाने इलाके की है।
इस घटना से परिवार की चिंता बढ़ गई है। वहीं, मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। हालांकि, पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमें गठित कर दी है, जो छात्रा की तलाश कर रही है।
बौरीपारा की रहने वाले बी.कॉम सेकंड ईयर की छात्रा खुशी दुबे शनिवार को राजमोहनी देवी पीजी कॉलेज गई थी। उसने दोपहर में परिजनों को कॉल कर जानकारी दी कि, कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। फिर फोन बंद हो गया। जिसके बाद छात्रा के भाई ने शाम को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी ने बनाई पांच पुलिस टीमेंसरगुजा एसपी योगेश पटेल ने मामले की जांच के लिए 5 पुलिस टीमें बनाई है। पुलिस की टीम छात्रा के अपहरण की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है। गौरव पथ और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को अब तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है।
