Share this News..
नारायणपुर। मतदान लोकतंत्र का आधार है और प्रत्येक व्यक्ति की पहली जिम्मेदारी। इस बात की गंभीरता को समझते हुए नारायणपुर निवासी फैजल फारुकी ने शादी के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग किया । अपने माता-पिता के साथ मतदान केंद्र पहुंचे फैजल ‘सबसे पहले मतदान, फिर दूसरा काम’ के संदेश के साथ मतदान के प्रति जागरूक करते नजर आए। नारायणपुर के बालक प्राथमिक शाला में उस समय मतदाताओं में आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने शादी के जोड़े में दूल्हे को वोट देने के लिए केंद्र में आते हुए देखा । अपने माता-पिता के साथ मतदान करने पहुंचे दूल्हे के साथ लोग सेल्फी लेते नजर आए ।
इस दौरान मीडिया से चर्चा में दूल्हे फैजल फारूकी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि आप सही नेता चुने। इसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार से तीन बातों पर उम्मीद रखता हूं पहला रोजगार, दूसरा शिक्षा और तीसरा स्वास्थ्य । इसके अलावा नारायणपुर की स्थिति को देखते हुए परिवहन की समस्या को दूर करे ।