जिम में हुई चोरी का सामान 24 घंटे के भीतर बरामद किया पुलिस ने,,, 1 नाबालिग बालक सहित 4 बालिग आरोपी गिरफ्तार,,,आरोपी आरिफ खान का पूर्व में हो चुका हैं चोरी के मामले में चालान,,,

Share this News..

कोरबा। 09.10.2023 को प्रार्थी प्रदीप श्रीवास उम्र 30 वर्ष मुड़ापार शांति विहार कोरबा ने चौकी मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07.10.203 के शाम 07.00 बजे से दिनांक 08.10.2023 के सुबह 08.00 बजे के मध्य एसईसीएल ग्राउंड जिम में लगे ताला को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़कर अंदर प्रवेश कर सांउड सिस्टम, एवं जिम का सामान डंबल छोटा बड़ा सहित कुल 20000 रूपये का मशरूका को चोरी कर ले गया है । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को अवगत कराने उपरांति आवश्यक निर्देश प्राप्त कर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली एवं उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के कुशल नेतृत्व में विवेचना आरंभ की गई। विवेचना के दौरान आरोपी प्रहलाद बरेठ, सागर चौहान, आरिफ खान, नितेश चौहान एवं विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी रामनगर कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जा से उक्त चोरी गये मशरूका को बरामद कर सभी आरोपी एवं विधि से संघर्षरत् बालक को धारा सदर में विधिवत् गिर0 / निरूद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू, प्रआर० राजेन्द्र राय, आरक्षक प्रदीप राठौर, कृष्णा पटेल, संजय रात्रे, गंगाराम डांडे, सैनिक राजेश कुमार दुबे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *