Share this News..
संवाददाता कौशल साहू
कोरबा। जहां एक ओर हर जगह पति पत्नी की बेवफाई की खबरें आम होती जा रही हैं वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले के ग्राम बुंदेली में एक ऐसा जोड़ा सामने आया है जो कि अंतर्जातीय होने के साथ ही पिछले 15 सालों से एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन दोनों की जाति अलग होने व सामाजिक विरोध के चलते शादी नहीं कर पाए। आपको बता दें कि ग्राम बुंदेली निवासी कुमार साहू बुंदेली की ही युवती रमसिल्ला कंवर एक दूसरे को पसंद करते थे लेकिन सामाजिक व पारिवारिक विरोध के कारण ये प्रेमी जोड़ा एक नहीं हो सका। धीरे धीरे 15 साल बीत गए युवती ने अपने प्यार का इंतजार किया।कहते हैं न कि शादी ब्याह संजोग से होते हैं और आसमान मे ही जोड़े बनकर आते हैं। और आज कुमार साहू व रमसिल्ला कंवर ने मंदिर में शादी करने के बाद तहसील कार्यालय में अपने शादी के कागजाद तैयार करवा लिए।अब जब ये दोनों प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध चुका है ऐसे में इन्हें गांव परिवार वालों का भय भी है कि वो इन्हें स्वीकार करेंगे कि नहीं। बहरहाल कुमार साहू और रमसिल्ला कंवर खुशी खुशी गांव मे ही रहकर अपना जीवनयापन करना चाहते हैं। अब समान या गांव इन्हें जो भी कहे इन्हें उसकी परवाह नहीं इन्होंने एक दूसरे का साथ कभी न छोड़ने का प्रण लिया है।