Share this News..
कोरबा। 22 जुलाई 2024 को बालको थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 32 वर्षीय विवाहिता शांति चौहान की मौत सर्पदंश से हुई है। लेकिन पुलिस जांच और एफएसएल रिपोर्ट ने मामले का सच उजागर कर दिया।जांच में सामने आया कि मृतका की मौत गला दबाने से हुई थी। घटना की रात शांति अपने परिचित सौरभ यादव के साथ थी। वारदात के बाद सौरभ फरार हो गया था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पूछताछ में सौरभ ने कबूल किया कि शांति शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में थाने में सर्पदंश की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।