शहर के चौक चौराहों पर बुलेट चालकों पर करवाई का सिलसिला हुआ शुरु,,,, त्योहारों के सीजन को देखते हुए मनचलों की गतिविधियों पर कोरबा पुलिस रखेगी नज़र,,, नाबालिग चालकों के परिजनों को कोर्ट से छुड़ानी पड़ेगी गाड़ी,,,,

Share this News..

कोरबा । कोरबा शहर में एसपी उदय किरण के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया है कि शहर में बुलेट के द्वारा जो ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है उसे पर रोक लगाई जाए यातायात प्रभारी परिहार जी के द्वारा कोरबा शहर में 20 बुलेट गाड़ियों के ऊपर चालान की कार्यवाही की गई और उन्हें सख्त हिदायत दी गई और लगातार कार्यवाही चलती रहेगी और जो इस तरह का साइलेंसर को लगाया जा रहा है और ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है उन दुकानदारों के ऊपर जो यह साइलेंसर लगते हैं उनके ऊपर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ऐसा हमारे प्रभारी जी ने निर्देश दिया हैशहर में आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह कार्यवाही आवश्यक भी थी। इन हो रही कार्यवाहियों से शहर की आम जनता ने राहत की सांस ली और उन्होंने कहा की शहर में हो रही ऐसी सभी चीजों की कार्यवाही होनी चाहिए और उन पर कड़े कानून भी बनाए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *