Share this News..
कोरबा । शहर के नए एसपी जितेन्द्र शुक्ला का कोरबा आगमन कोरबा वासियों के लिए राहत लेकर आया है । कई बार लोगों को थाना चौकियों के चक्कर लगाकर परेशान होना पड़ता था लेकिन अब पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से लगता है कि लोगों की परेशानियां कम हो रही हैं।

जिले के विभिन्न थाना चौकी में पुराने पेंडिंग मामले व शिकायतों का जल्द निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा विशेष पहल की गई है । उनके द्वारा जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्र में जाकर थाना एवं चौकी निरीक्षण के साथ ही पेंडिंग और शिकायतों का मौके पर दरबार लगाकर निराकरण किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला कोतवाली थाने के निरीक्षण पर पहुंचे और पेंडिंग मामलों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को जल्द उनके निपटारे की बात कही । इसके साथ ही उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में दरबार लगाया और फरियादियों की फरियाद सुनकर उसका तुरन्त निराकरण भी किया । जिससे फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सभी थाना चौकिया को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया । कोतवाली थाना परिसर को रंग रोगन के साथ काफी सुंदर बना दिया गया । पुलिस अधीक्षक का मानना है कि सुंदर परिसर से कार्य करने में पुलिस जवानों का भी मन लगता है ।