Share this News..
सारंगढ़ – बिलाईगढ़// जिले के नगर पंचायत सरिया देसी भट्टी के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस के पहुंचने के पहले ट्रैक्टर चालक फरार हो चुका था।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मृतक की पहचान सरिया तहसील अंतर्गत विजयपुर (रतनपाली) निवासी दिवस निषाद पिता एकाबंद निषाद के रूप में की गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद विजयपुर के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और महिलाएं रास्ता जाम कर दोषी पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन कर रहे है। मौके पर डीएसपी सहित पुलिस बल पहुंची हुई है और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा कि ट्रैक्टर का नंबर प्लेट नहीं है।