कोरबा में हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

Share this News..

कोरबा। कोरबा से बड़ी खबर सामने आई है। हरदीबाजार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक घटना 17 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे की है। शिकायतकर्ता राजेंद्र प्रजापति के भाई रोशन प्रजापति पर भिलाईबाजार निवासी सोमवार सिंह देव, उसका बेटा पृथ्वी सिंह देव और भतीजा शुभम गांगुली उर्फ़ गोलू ने नशे की हालत में हमला कर दिया।

दरअसल सोमवार सिंह देव गली में गाली-गलौज कर रहा था, जिसे रोकने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोशन प्रजापति पर लोहे की रॉड, पंच और डंडों से जानलेवा हमला किया। इस हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 23 अगस्त को तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और वारदात में इस्तेमाल सभी हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।यानी कोरबा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है।