9 लाख की उठाईगिरी करने वाले नट गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार,,,

Share this News..

 रायगढ़ । केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास मोटर सायकल चालक से 9 लाख रूपये की उठाईगिरी करने वाले नट गिरोह के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं । गिरफ्तार,आरोपियों से सवा लाख रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त क्रिया गया है । गिरोह के 6 सदस्यों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया था। फरार 3 आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।

दरअसल बीते 27 सितंबर के दोपहर कोतवाली पुलिस को स्थानीय व्यक्तियों से सूचना मिली कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास एक युवक के मोटरसाइकिल से रूपयों की उठाईगिरी हुई, सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के साथ थाना कोतवाली एवं साइबर सेल के स्टाफ मौके पर पहुंचे,  घटना के संबंध में पीड़ित मनोज कुमार डनसेना जोकि जय मां नाथल दाई क्रेशर उद्योग टिमरलगा चंद्रपुर में सुपरवाइजर है, उसने ने बताया कि उसके क्रेशर मालिक मनीष अग्रवाल द्वारा दिये गये 9 लाख रूपये के सेल्फ चेक को कैश कराने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा आया था, बैंक से चेक का आहरण कर रूपयों को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की पर रख कर केवड़ाबाड़ी चौक की ओर जा रहा था, तभी चौक पर ट्रैफिक जाम के बीच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा डिक्की से रूपये निकाल लिये गए । पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में दिये गये लिखित आवेदन पर कोतवाली में मामला दर्ज कर जाचं शुरू की और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमें संदेहियों के प्राप्त फुटेज को स्थानीय मुखबिरों एवं दिगर जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ शेयर कर जानकारी जुटाया गया । आरोपियों के तरीका-ए-वारदात, फुटेज तथा हुलिये से संदेहियों के थाना कापू व पत्थलगांव थाना क्षेत्र के नट गिरोह के आरोपियों से मिलन होने पर तत्काल पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर संदेहियों की धर पकड़ के लिए लगाया गया,पुलिस टीम ने कापू बस स्टैंड के पास संदेही मिथुन सिंह नट और बाबू सिंह नट को पुलिस मुखबिर सूचना पर हिरासत में ली, जिन्हें घटना दिनांक के फुटेज दिखाकर पूछताछ किया गया,दोनों अपराध स्वीकार कर अपने साथी सोनू नट निवासी झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव व अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताए, पुलिस की दबिश में आरोपी सोनू नट को भी हिरासत में लिया गया,आरोपियों ने बताया कि वे सभी (06 आरोपी) एक राय होकर 27 सितंबर के दोपहर रायगढ़ केवड़ा बड़ी बस स्टैंड के पास सरदार चप्पल दुकान के पास में एक व्यक्ति (पीड़ित मनोज कुमार डनसेना ) के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट कर उसके मोटरसाइकिल के डिक्की में रखे रुपए (9 लाख) को लूटकर भाग जाना बताया, और लूट की रकम से 1,00,000/- को सोनू नट, 25,000/- को बाबू नट तथा शेष रकम को उनके साथियों के पास होना बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *