Share this News..
कोरबा । एनटीपीसी की सीपत बिजली परियोजना से रखड़ लेकर कोरबा पहुंचे एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । ट्रक चालक का नाम हेमलाल यादव है। जो कि बिलासपुर के मोपका का निवासी था। मृत अवस्था में उसके मुंह से झाग निकल रहा था । चालक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह जांच का विषय है ।
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है । रविवार को हेमलाल यादव एनटीपीसी की सिफत परियोजना से ट्रक में राख लेकर कोरबा के लिए निकला जाम लगने के कारण हेमलाल मानिकपुर वेस्ट बैरियर के पास ट्रक को खड़ी कर सो गया । जब जाम खुला तब हेमलाल का ट्रक वैसा ही खड़ा था । सहकर्मी केबिन के अंदर घुसा तब चालक मृत मिला और उसके मुंह के झाग निकला हुआ था । सहकर्मी बिल्लू बघेल ने बताया कि रात में उन्होंने उरगा के पास खाना बनाया और खाकर सो गए । अब रात में क्या हुआ उन्हें भी नहीं पता चला । कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि हेमलाल के मुंह से झाग निकल रहा था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा ।q