Share this News..
कोरबा । सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के द्वारा आजादी के अमृत काल में मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों के सम्मान में 28 सितम्बर को सुभास ब्लाक कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी, एसबीएस कालोनी एवं दिनांक 29 सितम्बर को पंप हाउस कालोनी एवं 15 ब्लाक कालोनी में आयोजित किया गया, जिसके तहत वीरों का वंदन करते हुए अमृत कलश में घर घर से मिट्टी एवं चावल एकत्र किया गया था | दिनांक 10 अक्तूबर को श्री अश्विनी कुमार शुक्ला, नोडल अधिकारी/ प्रबंधक, कोरबा क्षेत्र एवं श्री सुहास भादे, कार्यालय अधीक्षक, श्री शैलेश मसीह एवं टीम के द्वारा अमृत कलश कोरबा तहसील में श्रीमती महेश्वरी साव, विकास विस्तार अधिकारी, जनपद, कोरबा, जिला कोरबा को सुपुर्द किया गया | इस कार्यक्रम में सुपुर्द के समय जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे | अवगत हो कि ब्लाक के माध्यम से यह अमृत कलश राज्य स्तर से होते 27 अक्टूबर के पहले नई दिल्ली पहुचाया जायेगा| इसी प्रकार से विभिन्न राज्यों से आई हुई मिट्टी से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा, जिसमे पुरे देश की मिटटी होगी| इस कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के दिल में देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के साथ उन अमर शहीद बलिदानों को याद करना है, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए हँसते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था|