Share this News..
कोरबा । कोरबा में एक ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार नालेनुमा गड्ढे में जा गिरी। रविवार सुबह सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर किसी अज्ञात ट्रेलर ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार गड्ढे में गिर गई । इस हादसे में कार का एयरबैग खुल गया । कार में कितने लोक सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिली है और किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।