वन विभाग के डिप्टी रेंजर एवं बीट गार्ड पर ग्रामीणों ने लगाया अवैद्य वसुली का आरोप,,,कलेक्ट्रेट पहुंच की शिकायत,,,

Share this News..

कोरबा । वन विभाग कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कोरबा कलेक्टर पहुंचकर की है । बता दें कि पूरे मामले में बालको वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर संतोष कुमार कांत एवं बीट गार्ड दिलीप सिंह ठाकुर के ऊपर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया जिसकी शिकायत कोरबा कलेक्ट्रेट में की गई है ।

पूरा मामला बालको वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम ग्राम सरायपालि का है।जहां मौजूद ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कोरबा कलेक्टर को सौपा है।

शिकायत में उल्लेख है कि प ह नं-11 जिला कोरबा निजी राज्स्व भूमी में ग्रामीण द्वारा जेसीबी मशीन से मेड बंधी का कार्य कराया जा रहा है एवं उक्त कार्य की जानकारी पटवारी को भी दी गई है । साथ ही उक्त जमीन में वन विभाग की जमीन से 200 मीटर का फासला पाया गया है परंतु डिप्टी रेंजर संतोष कांत एवं बीट गार्ड दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा 20000 की ग्रामीणों से मांग की गई है जिसमें से महिला समूह के समक्ष ग्रामीणों ने 7000 रुपए रुपए राशि दी है ।

उक्त कृत्य से ग्रामीणों ने तंग आकर इसकी शिकायत कोरबा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला दंडाधिकारी से की है । एवं ग्रामीणों ने बताया की लगातार बीट गार्ड एवं डिप्टी रेंजर संतोष कुमार कांत अपने कार्यों के प्रति लापरवाह रहते है, एवं अन्य मामलों में भी वे अवैद्य वसूली में संलिप्त रहते है । देखना होगा की संबंधित विभाग द्वारा जॉच के बाद किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *