Share this News..
कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में एक व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुईं की कुआंभटटा निवासी रमेश साहू अपने हाथ में चाकू लेकर उसे लहरा रहा है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उससे एक चाकू को जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुध्द 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया । उक्त कार्यवाही में स उ नि अमर जायसवाल एवं आर संजय रात्रे का विशेष योगदान रहा।