Share this News..
कोरबा । जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। जब बेटा क्रिकेट खेलकर घर लौटा तो दरवाजा टूटा हुआ था। वह दरवाजा खोलकर भीतर पहुंचा, उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इधर आरोपी भागने के फिराक में ही था जिसे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना दीपका थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि पत्नी ग्लेरिया बाई (48 वर्ष) रविवार शाम को घर में अकेली थी। पति फुलसाय (50 वर्ष) शराब के नशे में घर आया। दोनों में विवाद हुआ, इसके बाद फुलसाय ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी ग्लेरिया बाई की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।मृतका के बेटे अर्पित ने बताया कि वो और उसका छोटा भाई पास स्थित मैदान में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया हुआ था। जब उसे सूचना मिली तब मौके पर पहुंचा। इस दौरान उसकी मां कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी, जिसे एक एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया ।आरोपी फुलसाय ने बताया कि उसकी पत्नी चरित्रहीन थी। इसकी शिकायत दीपका थाने में की गई थी, उसके बाद भी वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रही थी, इसलिए उसने एक क्वार्टर शराब पी और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद उसे कोई पश्चाताप नहीं है। आरोपी और मृतका के दो लड़के और दो लड़की हैं। आरोपी कोरबा निवासी है, जो आईटीआई होल्डर है और दीपका के निजी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम करता है। फिल्हाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।