8 दिन से युवक लापता,,, परिजन परेशान,,, नही मिल रही पुलिस सहायता,,,

Share this News..

जांजगीर। चित्र कुमार साहू उम्र 32 वर्ष एजुकेशन 12 वी रंग गोरा ऊंचाई 5.6, दाहिना आंख के भाव में कटने का निशान है ग्राम मुड़पार b/पामगढ़ जांजगीर चांपा से लापता है। 22/10/2023/ को अपने घर से घूमने के लिए निकला था पर वह घर वापस लौटकर नहीं आया ।

परिजनों का कहना है कि चित्र कुमार के गुम होने के 2 दिन बाद पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । उल्टे परिजनों से पैसों की मांग की जा रही है । पुलिस प्रशासन का यह रवैया समझ से परे हैं । आम जनमानस को पुलिस के इस रवैये से खासी परेशानी होती हैं । ऐसे में जिन्हें रक्षक माना जा रहा है वह भी साथ ना दे तो अपने लेवल पर ही काम करने के लिए इंसान को मजबूर होना पड़ता है ।

और ऐसा ही इस मामले में भी है परिजन चित्र कुमार की अपने लेवल पर यहां वहां तलाश कर रहे हैं । यदि किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर सूचित करें

Mo- 9589965096, 9977075293

बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *