Share this News..
जांजगीर। चित्र कुमार साहू उम्र 32 वर्ष एजुकेशन 12 वी रंग गोरा ऊंचाई 5.6, दाहिना आंख के भाव में कटने का निशान है ग्राम मुड़पार b/पामगढ़ जांजगीर चांपा से लापता है। 22/10/2023/ को अपने घर से घूमने के लिए निकला था पर वह घर वापस लौटकर नहीं आया ।
परिजनों का कहना है कि चित्र कुमार के गुम होने के 2 दिन बाद पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । उल्टे परिजनों से पैसों की मांग की जा रही है । पुलिस प्रशासन का यह रवैया समझ से परे हैं । आम जनमानस को पुलिस के इस रवैये से खासी परेशानी होती हैं । ऐसे में जिन्हें रक्षक माना जा रहा है वह भी साथ ना दे तो अपने लेवल पर ही काम करने के लिए इंसान को मजबूर होना पड़ता है ।
और ऐसा ही इस मामले में भी है परिजन चित्र कुमार की अपने लेवल पर यहां वहां तलाश कर रहे हैं । यदि किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर सूचित करें
Mo- 9589965096, 9977075293
बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा ।