रेल्वे ट्रैक पर गंभीर हालत में मिली 5 साल की बच्ची,,,

Share this News..

कोरबा । जिले के दीपका थाना अंतर्गत एक 5 साल की बच्ची मालगाड़ी की चपेट में आ गई । शांति नगर स्थित रेलवे पटरी पर आकृति सारथी खून से लथपथ पड़ी थी जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 6 जून की सुबह राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन बच्ची को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच में बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए।

उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल बच्ची किन कारणों से ट्रैक पर पहुंची ये पता नहीं लग पाया है। मामला संदिग्ध लग रहा है जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है। अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता के साथ दो अन्य लोग भी थे । हालांकि, कोई भी घटना की सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा था। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल में थे।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आकृति के पिता का नाम शिव सारथी है। जिला अस्पताल चौकी में मामले की सूचना दर्ज कर ली गई है। परिजनों का बयान अभी दर्ज नहीं हो पाया है। परिजनों ने बस इतना बताया कि बच्ची मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंची और घटना किन परिस्थितियों में हुई।