Share this News..
कोरबा । कोरबा के बालको क्षेत्र में जहां तहां सड़क हादसे होते रहते हैं। बाल्को क्षेत्र में घुसते ही उड़ती धूल जो की कोहरे की तरह छाई रहती है ऊपर से बिना ब्रेक दौड़ते हुए हाईवा । हर इंसान को जान हथेली में रखकर इस क्षेत्र से गुजरना पड़ता है। आज फिर एक भीषण सड़क हादसे ने एक और जिंदगी छीन ली। तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरी ऑटो को टक्कर मारी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि 40 वर्षीय ऑटो चालक मनोज लहरे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक के अलावा भी एक सवारी की मौत हुई है । बाकी आधा दर्जन सवारी गंभीर रुप से घायल हैं जिन्हे बालको हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट करवाया गया है।
यूं तो कोरबा शहर ही हादसों का शहर है । जितने इंसान नही उतनी तो गाडियां ही दौड़ती हैं सड़कों पर । ऐसे में ऐसे हादसे कोई नई बात नही । रोज ऐसे सड़क हादसे होते रहेगें । रोज किसी न किसी घर का चिराग बुझता रहेगा और ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा ।