Share this News..
कोरबा । संगीत की दुनियां का जाना पहचाना नाम अरुण कुमार सिन्हा । जी हां सिन्हा सर अब हमारे बीच नहीं रहे । तमाम वाद्य यंत्रों के ज्ञाता, कइयों को संगीत की शिक्षा देकर बुलंदियों तक पहुंचाने वाले सुपर गिटारिस्ट अरुण कुमार सिन्हा ने अमरैया स्थित अपने निवास स्थान पर 19 दिसंबर को अंतिम सांस ली । उनका अंतिम संस्कार 20 दिसंबर को उनके गृह ग्राम वाराणसी में किया गया। प्रसिद्ध म्यूजिशियन अरुण सिन्हा रिटायर्ड आफिस सुरप्रिटेंडेंट थे और औरो म्यूजिकल ग्रुप बलगी/ बांकी क्षेत्रसुराकछार कॉलरी के डॉयरेक्टर थे । सिन्हा सर के जाने से उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है । उनका इस तरह जाना अपूर्णीय क्षति है ।
