कोरबा क्षेत्र के प्रांगण में मनाया गया कोल इंडिया स्थापना दिवस एवं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह,,,

Share this News..

कोरबा । कोरबा क्षेत्र के प्रांगण में कोल इंडिया स्थापना दिवस एवं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक कार्यालय, कोरबा क्षेत्र में दीपक पंड्या, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के द्वारा कोल इंडिया ध्वज का ध्वजारोहण पश्चात् कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया|

एस.के.पी. शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के द्वारा मंचासीन दीपक पंड्या, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं राजेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक(सञ्चालन/खनन) को पुष्पगुच्छ से स्वागत कर, स्वागत भाषण किया गया| पंड्या ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम कोल इंडिया परिवार के हर सदस्य को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाये दी|

पंड्या द्वारा शहीद हुए कर्मचारियों को याद किया गया और देश की ऊर्जा की आवश्यकता में कोयले के सामरिक महत्व को याद दिलाते हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की, कि वे अपनी क्षमताओं को और बेहतर व कारगर तरीके से इस्तेमाल करते हुए देश के कोयला उत्पादन में कंपनी की बादशाहत बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हम कोयला कामगार देश की ऊर्जा एवं शक्ति के मुख्य आधार स्तंभ हैं और हमारे प्रयासों के फलस्वरूप आज हमारी कंपनी उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। इस वर्ष कोरबा क्षेत्र द्वारा उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया|

30 अक्तूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2023 के उद्घाटन के अवसर पर डा. प्रेम सागर मिश्रा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एसईसीएल, बिलासपुर के द्वारा मिशन जटायु (JATAYU – Joining All Together Against Your Unwholesome) की घोषणा की गई, इस विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही मिशन जटायु का मूल उद्देश्य एसईसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भ्रष्ट आचरण का विरोध करने एवं भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम का संयोजन अश्विनी शुक्ला, प्रबंधक(का) एवं मंच सञ्चालन एन. के. शर्मा, सिविल अधिकारी, कोरबा क्षेत्र द्वारा किया गया| कार्यक्रम में एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे, साथ ही संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, इंटक, एटक, बीएमएस, एचएमएस, सीटू, सीएमओएआई, सिस्टा, कौंसिल के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे| कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन किया गया| कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में श्री सुभाष भादे, अनिल कुमार, शंकर, अनिल सिंह, जाकिर उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *