Share this News..
सक्ती । धान खरीदी को लेकर किसान परेशान हैं। कम्प्यूटर ऑपरेटर दारू पीकर बेहाल हुआ पड़ा है । किसानों का दर्द सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। मेहनत से उगते हैं फसल खरीदी ना होने से किसान हो जाते हैं परेशान हाल देखकर आप भी कहेंगे हे रामजी बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप ।
यह पूरा मामला है सक्ति जिले के धान खरीदी केंद्र पतेरापाली का है जहाँ धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी से किसान आक्रोशित है धान खरीदी केन्द्र में एक सप्ताह से कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं आ रहा है और आता है तो शराब के नशे में जिससे किसान काफी परेशान है ।
कंप्यूटर ऑपरेटर के ना आने से किसानों को टोकन कटवाने से लेकर धान बेचने में काफी परेशानी हो रही है वही किसानों ने कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने की मांग की है ।
सवाल तो यह भी खड़ा होता है की जो मोदी सरकार कहती है कि हम किसानों के हित में काम कर रहे हैं किसानों के आमदनी को दुगना कर रहे और लोकहित में लगातार कार्य कर रहे है ऐसे में किसानो की फसल समय पर ना खरीदी होने से एक बड़ा समस्या जरूर खड़ा होता है स्थानीय लोगों ने क्या कुछ बताया चलिए वह भी आपको सुनाते हैं….