Share this News..
जगदलपुर.छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि प्रदेश में दारू बंद करना एक बड़ी बेवकूफी होगी। हालांकि इसे उन्होंने निजी राय बताया। लखमा ने कहा कि जब तक मैं सरकार में हूं तब तक शराबबंदी नहीं होने दूंगा। क्योंकि बिलासपुर और रायपुर में शराब के अभाव में नशीला पदार्थ पीकर 6-6 लोगों की मौत हुई है। हम नहीं चाहते हैं कि पूरे प्रदेश में भी ऐसे हालात बने।
आबकारी मंत्री रविवार को जगदलपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में दारू बंद नहीं हो सकती। आंध्र-तेलंगाना हो या उत्तर भारत के प्रदेश, कोई भी शराब बंद करवाना नहीं चाहता है। बस्तर के लोग दारू कम पीते हैं। लेकिन हर तरह के रीति-रिवाज में दारू की परंपरा है।