गिधौरी में फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए सात लोग ,,,3 वर्ष की बालिका व 6 वर्षीय बालक की अस्पताल में मौत, सदमे में ग्रामीण,,,

Share this News..

कोरबा। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए पर्व त्यौहार कुल मिलाकर औपचारिक ही हुआ करते हैं और वह सामान्य दिन की तरह इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं। गिधौरी गाव में होलिका दहन की सुबह चाय रोटी खाने के बाद जनजातीय परिवार में सात लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें से 3 साल की बालिका व 6 साल के बालक की मौत हो गई।। फूड पॉइजनिंग के शिकार 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है।

होलिका दहन के दिन कोरबा जिले के गिधौरी गांव में हुए एक घटनाक्रम में 3 साल की बालिका व 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। फ़ूड पॉइजनिंग के कारण यह हादसा हुआ हुआ । अमृता के माता-पिता चाचा चाची सहित 6 लोग भी इस घटना की चपेट में आए हैं। परिवार की एक सदस्य वृंदा कवर ने बताया कि जब उसे इस बारे में खबर मिली तो कारण जानने का प्रयास किया । उस दौरान सांप काटने की बात भी कही गई। फौरी तौर पर पीड़ितों को अस्पताल भिजवाया गया।

पीड़ित श्रवण कंवर ने बताया कि सुबह हम लोगों ने नाश्ते के रूप में चाय रोटी का सेवन किया था। कुछ देर बाद ही उल्टी होना शुरू हो गई।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल अफसर ने बताया कि लक्षण और पूछताछ में जो चीज सामने आई, उस आधार पर पीड़ितों का उपचार शुरू किया गया। फ़ूड पॉइजनिंग की स्थिति में जो उपचार दिया जाना चाहिए उसके हिसाब से फिलहाल काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 6 लोगों में से दो की स्थिति बनी हुई है जबकि बाकी पीड़ित सामान्य है। इसी घटनाक्रम में एक बालिका की मौत होने के कारण गांव में शोक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *