Share this News..
कोरबा । एसईसीएल कोरबा की कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। वहां निरीक्षण के लिए गए खदान के दो अधिकारी पानी की चपेट में आ गए । एक अधिकारी को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र नगरकर नमक दूसरा अधिकारी पानी में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। इस घटना से एस ईसीएल में हड़कंप मच गया है ।