Share this News..
कोरबा । भारतीय महिलाएं अपने परिवार की सलामती के लिए अनेक व्रत किया करती हैं। इनमें ही शामिल है करवा चौथ का व्रत। इस व्रत के जरिए महिलाएं अपने पति के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं। ऊर्जा धनी कोरबा में भी हजारों हजार महिलाओं ने व्रत रखकर पति के लिए मंगल कामना की ।
अपने हमसफर के लंबी आयु की कामना लेकर महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा । सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने कहीं सामूहिक तो कहीं अकेले पूजा अर्चना कर अपनी भावनाएं विधाता के चरणों में अर्पित की. कोरबा के महाराणा प्रताप नगर में बड़ी संख्या में सुहागिनों ने एकत्रित होकर करवा चौथ की व्रत कथा सुनी ।