Share this News..
कोरबा। बेहतरीन खिलाड़ी एक बेहतरीन इंसान बनता है पर जरूरी नहीं एक बेहतरीन इंसान एक बेहतरीन खिलाड़ी हो। इन्ही शब्दो के साथ भविष्य के ताइक्वांडो रैफरी बनने जा रहे प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई करते हुए पुलिस कप्तान ने सभी खिलाड़ियों की सराहना की। एचटीपीपी आवासीय स्थित जूनियर क्लब में आयोजित दो दिवसीय रैफरी ट्रैनिंग कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने शिरकत की।
जितेंद्र शुक्ला आईपीएस पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रशिक्षण शिविर के मुख्य कोच प्रेम कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को कहा ..जब प्रदेश का कोई खिलाड़ी जीतता है, तो उससे राज्य की पहचान बनती है। यहां के खिलाड़ी जब जीतेंगे तो छत्तीसगढ़ में ताइक्वांडो खेल की पहचान बन सकेगी।
अंतराष्ट्रीय कोच व मास्टर ट्रेनर:–प्रेम कुमारजिले ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान ने सभी खिलाड़ियों की सराहना की साथ ही इंदिरा स्टेडियम स्थित खेल परिसर में स्थाई कैंप लगाये जाने की बात कही । ताकि जिले के सभी स्थानों से ताइक्वांडो के इच्छुक खिलाड़ियों को बेहतरीन संसाधन,और अनुभवी कोच की सुविधा मिल सके।
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने ताइक्वांडो को सभी के लिए आवश्यक बताया । खास कर महिलाए और स्कूल कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं के लिए ताकि आपात समय में वे स्थिती अपनी आत्मसुरक्षा स्वयं कर सके।शिविर के आयोजन प्रमुख छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल ने ताइक्वांडो को सभी के लिए बताया खास कर महिलाए और स्कूल कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं के लिए ताकि आपात समय में वे स्थिती अपनी आत्मसुरक्षा स्वयं कर सके।
![](https://simranmedia.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231029_224011-1024x607.jpg)
बहरहाल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 50 खिलाड़ियों ने रैफरी बनने के लिए जी तोड़ मेहनत की इस दौरान 10 खिलाड़ियों का चयन कर रेफरशीप के लिए किया गया है।