Share this News..
कोरबा । कोरबा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के समीप महिला पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से युवती पर हमला करने से हड़कंप मच गया। मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पहुंची एवं घायल को उपचार हेतु ले जाया गया । घटना लगभग दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है । कलेक्ट्रेट परिसर के समीप एक युवती घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हुई थी जिस पर लोगों की नजर पड़ी । वहीं पूरी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं उपचार हेतु त्वरित रूप से ले जाया गया । बता दें कि अज्ञात लोगों द्वारा हथियार से हमला किया गया जिससे गर्दन में चोट आई है। वही घायल युवती की पहचान नहीं हो सकी है।