Share this News..
कोरबा। जिले के बांकी मोगरा थाना परिसर में 7 जून को भाजपा नेत्री द्वारा आदिवासी किसान को लात घूंसो से मार पीट किए जाने के मामले की गंभीरता को देखते हुए रामपुर विधानसभा के आदिवासी विधायक फूलसिंह राठिया घटना से आहत हुए और कड़ी कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है ।
विधायक ने लिखा है कि कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें आदिवासी किसान के साथ भाजपा नेत्री ज्योति महंत के द्वारा अपने साथियों के साथ बांकी मोंगरा थाना परिसर में अभद्र व्यवहार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर बर्बरता की गई। जिसका विडियो मिडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है। मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है, कि घटना थाना परिसर में हुई है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आदिवासी किसान के साथ इस तरह की घटना से मैं आहत महसूस कर रहा हूं। मैं भी एक आदिवासी विधायक हूं। मुझे इस घटना से बहुत पीड़ा पहुंची है। पूर्व में भी नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉ. चरणदास महंत विधानसभा सदन में कोरबा जिला पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं। जो आज साबित होता है, कि भाजपा नेताओं को विष्णु देव साय सरकार एवं जिला प्रशासन से विशेष अधिकार प्राप्त है। जिससे लगता है, कि भाजपा नेत्री ज्योति महंत को न शासन का डर है और न ही प्रशासन का।
अतः भाजपा नेत्री ज्योति महंत के ऊपर अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
आदिवासी किसान से मारपीट का वीडियो 7 जून से वायरल हो रहा है लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया । खबर वायरल होने के कुछ देर बाद ही रामपुर विधानसभा के आदिवासी विधायक फूलसिंह राठिया नेत्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।