सफाई को तरस रहा एसईसीएल एरिया,,, लाखों की मेंटेनेंस राशि की की जा रही बंदरबांट,,,,स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते नज़र आ रहे संबंधित ठेकेदार व इंजीनियर,,,,,

Share this News..

कोरबा । एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत बांकी, घुड़डेवा, बाकी मोंगरा,गजरा बस्ती ,जंगल साइड,शांति नगर,, ढेलवाडीह, सिंघाली में जगह जगह गंदगी का आलम है । ठेकेदार और सिविल इंजीनियर के द्वारा साफ सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । लोगों के आने जाने वाले रास्तों पर कूड़े का अंबार लगा पड़ा है जिससे बदबू से लोग परेशान होते हैं । बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा । एक और पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है दूसरी ओर इस कार्य में लगे ठेकेदार शासन की योजनाओं को ठेंगा दिखाते नज़र आते हैं । एसईसीएल कालोनियों में सफाई के लिए लाखों का कांट्रेक्ट लेने वाले ने सफाई के नाम पर एक चिन्दी तक नहीं उठाई। दर्जनों शिकायतों के बाद भी अधिकारी बेसुध हैं। मिलीभगत से इस राशि के बंदरबांट का अंदेशा भी लोग जता रहे हैं। लगभग आधा दर्जन कालोनियों में नालियां गन्दगी से बजबजा रही हैं।जानकारी के अनुसार एसईसीएल के कटाईनार कालोनी, बलगी,गजरा,बांकी, घुड़डेवाआदि क्षेत्रों की सफाई के लिए लाखों का Annual Maintenance Contract के तहत कार्य दिया गया। इन कालोनी वालों की माने तो यहां रत्ती भर सफाई नहीं हुई है। बरसात में तो और हालत बिगड़ गए हैं। गली मोहल्लों में सर्प निकलने लगे है जिससे रहवासियों में भय का माहौल बन रहा है वहीँ नालियों में कचरा भर गया है पर सफाई नहीं हुई । सफाई को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है पर ठेकेदार को इससे कोई मतलब नही।जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *