नहीं मिल रहा था एबी-निगेटिव ब्लड कोरबा की सक्रीय संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी ने तत्काल रक्त की कराई व्यस्था,,,

Share this News..

कोरबा । 100 बेड मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती एक गर्भवति महिला को तत्काल रेयर ग्रुप कहे जाने वाले एबी-निगेटिव ब्लड की जरूरत थी काफी मशक्कत एवम तलाश के बाद भी यह ग्रुप नही मिल पा रहा था ऐसे में इस बात की जानकारी हमारे संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी को मिली। फिर तत्काल में संस्था के कार्यकर्त्ता इस ग्रुप के रक्तदाता ढूंढने में लग गए और संस्था से जुड़े आनंद रैकवार जी जो निःस्वार्थ रक्तदान करने के लिए सदैव तत्पर रहते है उनसे सम्पर्क किया गया और वे समय की परवाह न करते हुए अपना सभी काम छोड़कर अपने अमूल्य रक्त का महादान किया, जिससे अब उस महिला का सफल ऑपरेशन हो पाया और उसके स्वास्थ्य में सुधार आ पाया।छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी की ओर से समर्पित रक्तदाता आनंद रैकवार जी द्वारा सराहना करते हुए मरीज के सदैव स्वस्थ्य रहने की कामना की। रक्तदाता के इस तरह अपने सभी कार्य को एक ओर रखकर सिर्फ मरीज के लिए अहम रक्त की पूर्ति को महत्व दिया। इस तरह मरीज को नया जीवनदान देने और इस तरह के उनके समर्पण से सभी को सीख लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *